Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय हेतु सांसद ने की पहल विदेश मंत्री को सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लिखा पत्र

 

  (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने शहडोल संभागीय मुख्यालय मे पासपोर्ट कार्यालय के लिये फिर से पहल की है।उन्होने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर जी भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिख कर शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की है।
      भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को पत्र क्रमांक 1641/2021, दिनांक 29/07/2021 के माध्यम से कहा है कि पीओपीएसके योजनान्तर्गत शहडोल मध्यप्रदेश में पासपोर्ट कार्यालय खोला जाए।विदेश मंत्रालय द्वारा डाक विभाग के साथ मिलकर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र ,जहाँ पासपोर्ट कार्यालय नहीं है, वहाँ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जाने का प्रावधान है।शहडोल संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की कार्यवाही लंबित है।कलेक्टर शहडोल द्वारा इस हेतु कलेक्ट्रेट में कक्ष आबंटित कर दिया गया है।सांसद  श्रीमती सिंह ने शहडोल में शीघ्र पीओपीएसके स्थापित करने की मांग की है। सांसद श्रीमती सिंह के पासपोर्ट कार्यालय खोलने के प्रयासों की लोगों ने सराहना की है।
                         ज्ञातव्य हो कि पासपोर्ट के कार्य के लिए अभी लोगों को राजधानी की ओर चक्कर लगाना पड़ता है।जब यह सुविधा शहडोल में उपलब्ध हो जाएगी तो निश्चित ही पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा।शहडोल में पासपोर्ट सुविधा बहुत पहले प्रारंभ हो जाती अगर पोस्ट ऑफिस जगह एलाट कर देती।पोस्ट ऑफिस द्वारा पूर्व में जगह की अनुपलब्धता बताते हुए पासपोर्ट कार्यालय को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया था।लेकिन कलेक्टर शहडोल की उदारता ने अपने यहां कक्ष प्रदान कर जगह की अनुपलब्धता की बात समाप्त कर दी। निश्चित ही आने वाले समय में अगर सही ढंग से पहल हुई तो पासपोर्ट की सुविधा संभागीय मुख्यालय शहडोल में लोगों को मिलने लग जाएगी।

Post a Comment

0 Comments