(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पवित्र नगरी अमरकंटक का भ्रमण कर मां नर्मदा उद्गम मंदिर, रामघाट, रामघाट का दक्षिण तट, सोनमुडा, माई की बगिया, कपिलधारा, बस स्टैंड, मेला ग्राउंड, टूरिज्म होटल का अवलोकन किया। अमरकंटक के विकास के लिए पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।उन्होंने भ्रमण के दौरान आर्किटेक्ट से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ आनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एमपीटी के संयुक्त संचालक (योजना )प्रशांत बघेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन तथा नगर परिषद अमरकंटक के सीएमओ तथा आर्किटेक्ट व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने भ्रमण के दौरान अमरकंटक स्थित सरोवरों का भी निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
0 Comments