(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आगामी 25 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के परिप्रेक्ष्य में कोविड परीक्षार्थियों को कोविड परीक्षा केन्द्र की सूचना देने हेतु कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 47 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07659-222356 है।
कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों को अपनी कोविड संक्रमण की जानकारी उपरोक्त कन्ट्रोल रूम में दर्ज करानी होगी, जिससे कोविड अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड परीक्षा केन्द्र में की जा सकेगी। परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने पर परीक्षार्थी को आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में इस आशय का स्व प्रमाणीकरण घोषणा-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि ‘‘राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 परीक्षा आयोजन के दिन मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं एवं मेरे संज्ञान में मैं कोविड-19 से पीडि़त हूँ नहीं हूँ। मेरे द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतः सत्य है।’’ बिना घोषणा-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेष नहीं दिया जाएगा। कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट संलग्न करनी होगी।
उक्त कन्ट्रोल रूम में धन्ना सिंह प्राथमिक शिक्षक मो.नं. 7000439271 एवं विनीत कुमार पटेल प्राथमिक शिक्षक मो.नं. 8982333407 की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें जगतराम रौतेल प्राथमिक शिक्षक मो.नं. 7999066017 एवं लोकदीन पटेल प्राथमिक शिक्षक मो.नं. 9617335730 रिजर्व में रखे गए हैं।
परीक्षा हेतु 11
परीक्षा केन्द्र स्थापित
जिले में 25 जुलाई 2021 को होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
ये परीक्षा केन्द्र हैं भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर, शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर, शासकीय बालक उ.मा.वि. अमरकंटक रोड अनूपपुर, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. माडल उ.मा.वि. सामतपुर वार्ड नं. 2 अनूपपुर, शासकीय एकलव्य माडल आवासीय वि. अनूपपुर, शा. तुलसी महाविद्यालय जैतहरी रोड अनूपपुर, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, सरस्वती उ.मा.वि. चचाई रोड अनूपपुर, शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज अनूपपुर तथा शासकीय कन्या षिक्षा परिसर अनूपपुर।
परीक्षा में 3042
परीक्षार्थी बैठेंगे
जिले में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 में 3042 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसमें संभावित कोविड अभ्यर्थियों हेतु कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में 1 अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
0 Comments