(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर से कटनी मार्ग की ओर जा रही कोयला से लोड मालगाड़ी निगोरा रेलवे स्टेशन के पास आलान नदी के पुल के पास नीचे गिर जाने से रेलवे का काफी लंबा नुकसान हुआ है।बताया गया कि तीसरी रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई है।घटनास्थल पर सुधार कार्य करने के लिए रेलवे की बड़ी टीम वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंच चुकी है। मालगाड़ी कोयला लेकर बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी।मौके पर बचाव कार्य जारी है।हादसे का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका रेलवे इसकी जांच कर रही है। बताया गया है कि लगभग 33 बोगी दुर्घटनाग्रस्त हुई है मार्ग पर कोयला फैल गया। घटनास्थल पर तेज गति से राहत कार्य जारी है। यात्री ट्रेन अगर हादसे की शिकार होती तो एक भयावह तस्वीर उभरकर सामने आती और जानमाल की क्षति होती।बताया गया कि मालगाड़ी का ड्राइवर और गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है।
0 Comments