(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आदिवासी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा बच्चों में शिक्षा के प्रति उमंग भरने अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर जुनवानी गांव पहुंचे।जहां ग्राम पंचायत धुरवासिन के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए पेंसिल,रबड़, कॉपी, पेन व हाथ धोने के लिए साबुन बांटकर बच्चों को शिक्षा का महत्व व स्वस्थ रहने के लिए महामारी जैसी बीमारियों से निपटने के लिए हमें हाथ धोते रहना चाहिए यह जानकारी देकर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया।ज्ञातव्य हो कि लॉकडाउन के बाद 2020 एवं 2021 में बच्चों की शिक्षा में काफी बाधा आई है।गांव के बच्चे तो पूरी तरह से शिक्षा से वंचित रहे हैं क्योंकि यहां ना बिजली की व्यवस्था है, ना तो सड़क की व्यवस्था है, एवं ना ही एंड्राइड मोबाइल के बारे में तो सोचा ही नहीं जा सकता।यहां के बच्चे 5 किलोमीटर दूर धुरवासिन स्कूल है वहां पहुंचने के लिए कोई रोड नहीं है, झाड़ियों के बीच पगडंडी रास्ता है इसके बीच में रेलवे ट्रैक पड़ता है मां-बाप अनहोनी के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेजते।इसलिए इस गांव का शिक्षा का स्तर बहुत ही खराब है ना तो यहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। आज भी यहां के लोग नदी का पानी पीते हैं ना तो कोई बिजली की व्यवस्था है ना तो कोई सड़क है आज भी आजादी के बाद से यह गांव विकास के नाम पर शून्य है या कहा जाए तो विकास की किरणों से अछूता रह गया है।
0 Comments