Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शनिवार को शासकीय कार्यालय नहीं हुए अनलॉक आम जनता को हो रही परेशानी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना महामारी की लहर कमजोर होने के बाद भी प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को अनलॉक के तहत शनिवार को खोलने के आदेश नहीं किए गए।जिससे आम जनता के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है।जहां देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मौत हो गई जिससे शासकीय व निजी क्षेत्र के कार्यालय में संक्रमण असर दिखाई दिया और इसमें कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना महामारी के शिकार भी हुए जिसमें कुछ की मौत भी हुई वहीं कुछ स्वस्थ भी हुए।लेकिन जब शासकीय कार्यालयों में कर्मचारी संक्रमित होने लगे तो प्रदेश सरकार के द्वारा शनिवार को सभी शासकीय कार्यालय में शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया गया।अब जब देश में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्त होने की कगार पर है जहां सरकार ने रविवार का कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया जिससे शहर में जनता को कुछ राहत मिली। लेकिन शासकीय कार्यालयों में कर्फ्यू से कोई राहत नहीं दी गई।आज भी शासकीय कार्यालय में शनिवार को अवकाश जारी है।इससे जनता कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सरकार की लोकाहितकारी योजनाएं का लाभ भी जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। क्या सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यालय की शुरुआत कराएगी या जनता पूर्व की भांति अपने कार्यों को लेकर भटकती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments