(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए दूसरी डोज के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 3 जुलाई को शाम 6 बजे तक 1729 लोगों ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
जिले में प्रातः 9 बजे से 11 वैक्सीन सेंटर पर एक साथ टीकाकरण प्रारंभ हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि ब्लाकवार अनूपपुर में 460 लोगों ने, जैतहरी में 340 लोगों ने, कोतमा में 849 लोगों ने एवं पुष्पराजगढ़ में 80 लोगों ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन सहभागिता से टीकाकरण के महायज्ञ में शामिल होने की अपील और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचाने और इसके विरुद्ध जागरूक करने की मेहनत का प्रमाण आज वैक्सीनेशन सेंटर्स पर साक्षात दिखा। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनूपपुर निवासी प्रियंका सावन्त ने बताया कि कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें टीका लगने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन का आज दूसरा डोज लगवाया है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
अनूपपुर निवासी अमर सिंह बघेल का कहना था कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीकाकरण कराकर कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में योगदान देने का अनुरोध किया। इसी प्रकार राजनगर की पूनम कालिया ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा चक्र की मजबूती प्रदान करने के लिए कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण कराने और निर्धारित समय अवधि पश्चात द्वितीय डोज अवश्य लगवा कर सुरक्षा चक्र को मजबूत करने की अपील की।
जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत मेडियारास की रहने वाली नोहरी बाई का बघेली में कहना था कि गांव मा लोग कोरोना के बचाव करे वाले सुई लगवाए से डेरात हे, महू डेरात रहो पर जब मोर संगी साथी ले सुई लगवाईन तो मोही कहिन कुछु होवे, कोरोना सुरक्षा के खातिर सुई लगवाब जरूरी है, तब महू लगवायों ता मोर विष्वास बन गई, आज दूसर डोज लगवाये हो, गांव के आऊ लोगन का भी सुई लगवाये के लाने बोले हो, सबन से मै कहत हो की कोरोना सुरक्षा के लाने दवाई के सुई जरूर लगवाई।
जिले में प्रातः 9 बजे से 11 वैक्सीन सेंटर पर एक साथ टीकाकरण प्रारंभ हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि ब्लाकवार अनूपपुर में 460 लोगों ने, जैतहरी में 340 लोगों ने, कोतमा में 849 लोगों ने एवं पुष्पराजगढ़ में 80 लोगों ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन सहभागिता से टीकाकरण के महायज्ञ में शामिल होने की अपील और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचाने और इसके विरुद्ध जागरूक करने की मेहनत का प्रमाण आज वैक्सीनेशन सेंटर्स पर साक्षात दिखा। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनूपपुर निवासी प्रियंका सावन्त ने बताया कि कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें टीका लगने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन का आज दूसरा डोज लगवाया है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
अनूपपुर निवासी अमर सिंह बघेल का कहना था कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीकाकरण कराकर कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में योगदान देने का अनुरोध किया। इसी प्रकार राजनगर की पूनम कालिया ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा चक्र की मजबूती प्रदान करने के लिए कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण कराने और निर्धारित समय अवधि पश्चात द्वितीय डोज अवश्य लगवा कर सुरक्षा चक्र को मजबूत करने की अपील की।
जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत मेडियारास की रहने वाली नोहरी बाई का बघेली में कहना था कि गांव मा लोग कोरोना के बचाव करे वाले सुई लगवाए से डेरात हे, महू डेरात रहो पर जब मोर संगी साथी ले सुई लगवाईन तो मोही कहिन कुछु होवे, कोरोना सुरक्षा के खातिर सुई लगवाब जरूरी है, तब महू लगवायों ता मोर विष्वास बन गई, आज दूसर डोज लगवाये हो, गांव के आऊ लोगन का भी सुई लगवाये के लाने बोले हो, सबन से मै कहत हो की कोरोना सुरक्षा के लाने दवाई के सुई जरूर लगवाई।
4 जुलाई को नहीं
होगा वैक्सीनेशन
होगा वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि 4 जुलाई रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा।
0 Comments