Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय शहर के मध्य से हटाया मीट मार्केट

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) काफी लंबे समय से मीट मार्केट को शहर के मध्य से हटाकर अन्यत्र किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी।लेकिन राजनैतिक दबाव वश मीट मार्केट शहर के मध्य से नहीं हट पा रहा था। कई बार प्रशासन ने नोटिस दिलाकर

भी मीट मार्केट नहीं हटा पाए।जब से नई कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यभार संभाला और उनके पास भी शिकायतें पहुंचने लगी तो उन्होंने इस पर एक्शन लिया और अनुविभागीय दंडाधिकारी को सख्त निर्देश दिए।ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर अनूपपुर नगर पालिका की प्रशासक भी हैं और कलेक्टर की सक्रियता से प्रशासन सक्रिय होकर मीट मार्केट को शहर से बाहर करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ किया।जबकि नगर पालिका ने मीट मार्केट के लिए अलग से दुकानें भी बना दी थी

लेकिन दुकानदार पूरी तरह से जाने को तैयार नहीं थे।कुछ ना कुछ कमी बताकर मीट मार्केट शहर के मध्य से ही अपना कार्य कर रहा था।कुछ लोग खुले रूप में बेच रहे थे तो कुछ लोग अपने घरों से मीट मार्केट की दुकानें संचालित कर रहे थे।वहीं पर प्रशासन ने अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराने का कार्य भी किया।जिसे जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया।लेकिन देखा गया की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी मीट मार्केट एक बार बंद कर दिया गया लेकिन आने वाले दिनों में मीट मार्केट बंद होता है या चालू होता है यह आने वाले समय में मालूम पड़ेगा।प्रशासन ने कल से मीट मार्केट स्थल पर मीट मार्केट लगाए जाने के निर्देश दुकानदारों को दिए एवं बिना मास्क घूम रहे लोगों से चालानी कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूल किया गया।इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरें, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा, टीआई खेम सिंह के साथ ही उनका स्टाफ भी भारी संख्या में उपस्थित रहा। देर रात्रि मीट मार्केट नहीं हटने पर फिर पुलिस से विवादास्पद स्थिति बनी देखना है कल से मीट मार्केट कहां लगता है।

Post a Comment

0 Comments