Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड महामारी से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक कांग्रेस जन पहुंचकर डाटा एकत्रित करें एवं फार्म भरवाए-फुन्देलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर की एक आवश्यक बैठक 19 जुलाई 2021 को सर लगन पैलेस के मीटिंग हाल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के महासचिव माननीय के.सी. वेणुगोपाल जी के पत्र दिनांक 13 जून 2021 एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री के पत्र दिनांक 21 जून 2021 जिसमें कोविड-19 राहत आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों के कोरोना प्रभावित परिवार के सदस्यों का डाटा एकत्रित किया जाना है उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित थे।बैठक में उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कांग्रेस जनों से प्रत्येक ग्राम स्तर तक संपर्क करके सभी 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच जो भी मृत्यु हुई है उनके परिवार तक पहुंचकर फार्म भरवाया जाकर 26 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष महोदय के समक्ष जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही वर्तमान में पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में अघोषित बिजली कटौती एवं मनमानी बिजली बिल आने की शिकायत कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से प्राप्त हुई है जिस पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि आगामी 27 जुलाई 2021 को अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिला विद्युत कार्यालय डी. ई. ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रफी अहमद ,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ,सत्येंद्र स्वरूप दुबे ,विश्वनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह,संतोष पांडे, डॉक्टर राज तिवारी, रियाज अहमद, गुलाब पटेल ,मनोज पटेल, जितेंद्र सोनी, राघवेंद्र पटेल, विकास पटेल, उत्तम पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments