(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आदिम जाति कल्याण विभाग योजना द्वारा मेघावी छात्रों के लिये प्रारंभ की गई आकांक्षा योजना के अंतर्गत कोचिंग केन्द्र जबलपुर में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के कक्षा-12वी गणित संकाय की छात्रा कु. नीलम देवी आत्मजा मनोहर सिह खुटाटोला जैतहरी जिला - अनूपपुर का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है। जहां छात्रा कु. नीलम देवी के चयन पर प्राचार्य के.एन.ओझा एवं कक्षाध्यापिका निष्ठा अग्रवाल ने बताया कि छात्रा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में अध्ययनरत है और प्रदेश स्तर पर मेरिट के आधार पर उसका इस योजना के अंतर्गत चयन हुआ है। जहां आदिम जाति कल्याण विभाग योजनाअंतर्गत आदिवासी छात्र छात्राओ को जे.ई.ई. की परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है एवं रहने खाने की निःशुल्क व्यवस्था दी जाती है।संस्था के सभी शिक्षक व संस्था प्रधान ने इस छात्रा के चयन होने पर उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा बधाई दी है। संस्था यह आशा करती है कि यह छात्रा भविष्य में अपना, अपने परिवार विद्यालय का नाम अवश्य रोशन करेगी।
0 Comments