Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किरर घाट मार्ग शीघ्र चालू नहीं किया तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला करौंदी तिरहा में करेगी धरना प्रदर्शन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीला टोला ने मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया है।जिसमें कहा गया है कि किरर घाट मार्ग शीघ्र चालू नहीं किया गया तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला करौंदी तिरहा में 29 जुलाई 2021 को धरना प्रदर्शन करेगी।ज्ञापन में कहा गया कि पुष्पराजगढ़ से जिला मुख्यालय अनूपपुर, शहडोल और रीवा को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग किरर घाट पर वाटरशेट से बना चेक डैम के घटिया निर्माण से कम वर्षा के कारण अचानक फूट गया।चेकडैम के फूटने से संग्रहित जल के तीव्र प्रवाह के कारण किरर घाट का मार्ग अवरुद्ध हो गया है पहाड़ के पत्थर गिर जाने से मार्ग टूट जाने से आज दिनांक तक अस्थाई मार्ग चालू नहीं किया गया है।पुष्पराजगढ़ से जैतहरी अनूपपुर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय अनूपपुर जाना पड़ता है। दिनांक 18/07/2021 को जैतहरी मार्ग पर बस पलट जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।वर्षा के कारण बस का किराया भी बस मालिक बढ़ा दिये है जिससे आम जनता का शोषण हो रहा 
है।पटना करपा सरई मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाये। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़  से विनम्र अनुरोध किया है कि पुष्पराजगढ़ से जिला मुख्यालय अनूपपुर मार्ग अतिशीघ्र चालू कराया जाये। अन्यथा ब्लॉक काग्रेस कमेटी लीलाटोला दिनांक 29/07/2021 दिन गुरूवार समय 11 बजे दिन से करौंदी तिरहा में धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पुष्पराजगढ विधान सभा क्षेत्र के विधायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर फुंदेलाल सिंह मार्को जी की अध्यक्षता में किरर घाट का अवरूद्ध मार्ग त्वरित चालू काराये जाने के सबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला ने अनुभिभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ अभिषेक चौधरी जी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन पत्र प्रेषित किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को, ब्लाक अध्यक्ष सुखराम सिंह मरावी,पोषलाल,माखन नायक,रामदयाल बंजारा,संतलाल चंद्रवंशी, की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments