(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय के शहर की कुछ सड़कों की हालत काफी खस्ताहाल हो गई है।बारिश होते ही सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है जिससे पद यात्रा करने वाले या छोटे वाहन चलाने वालों को बड़े वाहन डिस्को कलर में रंग कर फर्राटे मारते हुए निकल जाते हैं।नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में सीसी रोड का निर्माण डामरीकरण रोड का निर्माण कराया गया था। लेकिन धीरे-धीरे सड़कों में जगह-जगह छोटे बड़े अनगिनत गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़कों की हालात देखते ही बनती है। आवश्यकता है कि नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग सड़कों पर जो छोटे बड़े अनगिनत गड्ढे हो गए हैं इसका ठेकड़ी करण करा दे जिससे सड़कों की हालत में सुधार आ जाए।लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो।जिला मुख्यालय की सड़कें हैं विभाग उदारता के साथ सड़कों का कार्य करा कर लोगों को राहत प्रदान करें यह न कहे कि वह सड़क लोक निर्माण की है या फिर नगरपालिका की है।जिम्मेदारी दोनों की है आवश्यकता है जनहित में सड़कों का सुधार तत्काल प्रारंभ कराया जाए।जिला प्रशासन से भी अपेक्षा है कि शहर की सड़कों पर हुए अनगिनत गड्ढों को देखते हुए लोगों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश संबंधित को प्रदान करें क्योंकि बारिश का दौर अब प्रारंभ हो चुका है।आए दिन लोगों को परेशानी होगी इसकी माकूल व्यवस्था की जाए।नालियों को फ्री किया जाए जिससे पानी सड़कों की जगह नालियों से बहे जिससे सड़कें बची रहे।
0 Comments