(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 2 लाख 46 हजार 862 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 2 लाख 14 हजार 223 व्यक्तियों ने प्रथम व 32 हजार 639 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी. चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 223 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 372 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 2 हजार 470 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 780 फ्रंट लाईन वर्करों को द्वितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 1 लाख 21 हजार 60 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 384 व्यक्तियों को द्वितीय एवं 45 से 59 वर्ष के 59 हजार 505 व्यक्तियों को प्रथम व 17 हजार 32 व्यक्तियों को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक आयु के 26 हजार 917 व्यक्तियों को प्रथम और 7 हजार 71 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय एवं 48 गर्भवती महिलाओं को प्रथम डोज लगाया जा चुका है।
71 सत्रों के माध्यम से
वैक्सीन लगाई जाएगी कल
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 26 जुलाई 2021 को जिले में 71 सत्रों के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें अनूपपुर विकासखण्ड में 20 सत्र, जैतहरी में 17 सत्र, कोतमा में 20 सत्र एवं पुष्पराजगढ़ में 14 सत्र शामिल हैं।
एमपीपीएससी
परीक्षाएं संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जिले में इस परीक्षा हेतु 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।जिसमें प्रथम सत्र में 3042 परीक्षार्थियों में से 2273 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 769 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय सत्र में 3042 परीक्षार्थियों में से 2262 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 780 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
0 Comments