(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला अनूपपुर के थाना जैतहरी के अंतर्गत बैहर घाट पर एक यात्री बस पलट जाने से 25 लोग घायल हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति की बस के नीचे आ जाने से मौत हो गई मृतक का नाम डिलन सिंह उम्र 27 वर्ष बताया जाता है। घटना दिनाँक 17/07/2021 की है।एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी।राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही थाना अधिकारियों एवं चिकित्सा वाहन को सूचना दी गयी। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अनिल भौसरे और पायलेट उदित कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि राजेंद्रग्राम और जैतहरी के बीच में अमरकंटक से शहडोल जा रही सवारी बस क्रमांक MP18 P0513 जो बैहर घाट पर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी।घायलों को डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन चिकित्सा वाहन एवं थाना वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल जैतहरी में भर्ती कराया।जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है एवं कुछ का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज किया जा रहा है।घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर एवं शहडोल से अमरकंटक जाने वाली सड़क किरर घाट पर अभी कुछ दिन पहले लैंड स्लाइडिंग की वजह से आने जाने पर रोक लगा दी गई थी।जिसको डाइवर्ट करके जैतहरी राजेन्द्रग्राम मार्ग को चालू कर अनूपपुर पहुँच मार्ग बनाया गया था। जिससे राजेंद्रग्राम अमरकंटक की यात्रा लोगों को घूम कर करनी पड़ रही थी।
0 Comments