(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) गांधी विचार पर आधारित सामाज परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रमुख सामाजिक संगठन राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लगभग 100 पौधों का रोपण करने के साथ साथ श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संयोजक भूपेश भूषण ने बताया की संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए अनूपपुर जिला मुख्यालय के मुक्ति धाम पर सर्वप्रथम सफाई अभियान चलाया गया और मुक्ति धाम में बिखरे प्लास्टिक बैग, कचरे ,गन्दे कपड़े व गाजर घांस को साफ किया गया और सफाई अभियान के बाद मुक्तिधाम में पौधरोपण किया गया जिसमें आम,आवंला, बरगद,महुए आदि के पौधे लगाये गए इसके बाद सभी लोगों ने जिला जेल परिसर व बाल कल्याण समिति के कार्यालय में भी पौधरोपण किया साथ ही जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक,पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला जेल उपाधीक्षक राघवेश अग्निहोत्री जी की तत्वावधान में जेल में निरुद्ध कैदियों को सम्बोधित किया गया और उनको आगामी अपराध मुक्त समाज उपयोगी जीवन जीने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेश भूषण, चंद्रशेखर सिंह, ललित दुबे, कुमार ध्रुव,राजेश मानव,शिवकांत त्रिपाठी, रविकांत द्विवेदी, मुन्ने लाल, विनय विश्वकर्मा, रोशलीन उरांव,अनिल पांडेय,भागवत पनिका,पवन गुप्ता,ललन सिंह राठौर,एवं गायत्री परिवार के अन्य साथी उपस्थित रहे।
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में मनीष त्रिपाठी, जयंत राव एवं शहर के अन्य प्रमुख नागरिकों, बुद्धजीवियों का प्रमुख योगदान रहा।
0 Comments