(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दिनांक 4 जून 2021 को आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ दूसरे राज्यों के भी छात्रों एवं पर्यावरणीय चिंतकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नवीन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संरक्षक डॉ.परमानन्द तिवारी ने कहा कि 21वीं सदी में विकासशील और अविकसित देशों के समक्ष बहुत बड़े पर्यावरणीय संकट उत्पन्न हो रहे हैं और संसाधनों का अभाव इसे और विकट बना रहा है।उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए जन-जन को आगे आना होगा।
इसी तारतम्य में 5 जून 2021 को एक राष्ट्रीय वेबिनार का भी आयोजन किया जाएगा,जिसमें देश के प्रख्यात खगोलशास्त्री डॉ. अमिताभ पाण्डेय मुख्य वक्ता होंगे। गांधीवादी चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार संतोष द्विवेदी एवं प्रो. अरुणिमा सिंह विशिष्ट वक्ता के रूप में होंगे।उक्त जानकारी कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो. शाहबाज़ खान द्वारा प्रदान की गई।
0 Comments