(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
खाद्य मंत्री ने अपने
निवास पर किया वृक्षारोपण
अनूपपुर (अंचलधारा) पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण से अच्छा कोई विकल्प नहीं है।पर्यावरण की रक्षा के लिये सभी को पौधे लगाकर उसका संरक्षण करना होगा।पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उक्त विचार करते हुए कहा है कि पर्यावरण दिवस तभी शुभ होगा जब हम सभी इस महापर्व पर यह संकल्प लें कि ना केवल हम प्रकृति की रक्षा करेंगे बल्कि प्रकृति से जितना लेगें उससे दुगना उसे वापस भी करेंगे। हमारे ऐसे प्रयासों से ही प्रकृति समर्थ और जीने योग्य बचेगी। मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए पौधे लगाने एवं उसे संरक्षित करने की अपील की है।
आज विश्व पर्यावरण दिवस है इस अवसर पर मैं सभी को
शुभकामनायें देता हूं।बेतहर पर्यावरण के लिये पौधारोपण से अच्छा कोई विकल्प नहीं है आईये प्रकृति संरक्षण के इस महापर्व पर हम संकल्प लें कि हम न केवल प्रकृति की रक्षा करेंगे बल्कि प्रकृति से जितना भी लेंगे उसका दुगना हम वापस करेंगे।ऐसे प्रयासों से ही प्रकृति समर्थ और जीने योग्य बनेग।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अपने चार इमली निवास पर मीठी नीम के 9 पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर गंगासिंह मार्चे, पूर्व जनपद अध्यक्ष जैतहरी,राम नारायण सोनी मंडल उपाध्यक्ष, जैतहरी, डा. पंकज सूद,ललित करनानी, एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments