(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयत्नों से अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिए 50 लाख रुपए की एसईसीएल के सीएसआर मद से स्वीकृत हुई है। जो कि केंद्रीय कोयला मंत्री पहलाद जोशी ने उनके पत्र एवं जन भावनाओं का सम्मान करते हुए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए राशि स्वीकृत कराने में अपना योगदान दिया है।जिसका जिला भाजपा ने स्वागत किया है।इसके साथ ही शहडोल संभाग के सभी जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कालेज के लिये कोरोना संक्रमण के कठिन समय में चिकित्सकीय सुविधाओं का पर्याप्त विस्तार हुआ है। एसईसीएल के सहयोग से सीएसआर मद से शहडोल ,अनूपपुर, उमरिया जिले को बडी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं।सांसद श्रीमती सिंह के प्रयत्नों की सर्वत्र सराहना हो रही है।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर अनूपपुर जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट हेतु एसईसीएल ने सीएसआर मद से पचास लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। राशि स्वीकृत हो जाने से जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट अतिशीघ्र स्थापित होने की संभावना है। भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द यादव, सुनील चौरसिया, अरुण सिंह सहित अन्य लोगों ने केंद्रीय कोयला मंत्री पहलाद जोशी,सांसद श्रीमती सिंह व एसईसीएल के प्रति आभार प्रकट किया है।
0 Comments