Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पसान परासी किरगी को डीएम ने किया प्रतिबंध से मुक्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला दण्डाधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना ने अपने एक पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए जिले की नगरपालिका पसान, जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत परासी एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत किरगी में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण की दर कम होने के कारण इन क्षेत्रों को लॉकडाउन कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। 

बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु 
कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित
अनूपपुर (अंचलधारा) अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यहां कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका प्रभारी अधिकारी संदीप बघेल सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को बनाया गया है। 
इस कन्ट्रोल रूम में वीरेंद्र सिंह उईके, सहायक ग्रेड-3, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग अनूपपुर एवं  बाबूलाल सिंह, भृत्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग अनूपपुर प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 04.00 बजे तक, राजेश सिंह तोमर, सहायक ग्रेड-3, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अनूपपुर एवं संतोष कुमार बैगा, भृत्य, परियोजना अधिकारी आजीविका परियोजना अनूपपुर दोपहर 04.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, नरेन्द्र सिंह प्रसाद कुशवाहा , सहायक ग्रेड-3, सहायक संचालक उद्यान एवं तुलाराम सिंह, भृत्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनूपपुर की रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है।  

अस्थाई पात्रता पर्ची राशन  
मित्र पोर्टल पर आवेदन दर्ज
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में 1652 हितग्राही परिवारों को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी किए जाने हेतु राशन मित्र पोर्टल पर उनके आवेदन दर्ज किए गए हैं। 
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ये आवेदन स्थानीय निकायों द्वारा ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 105 परिवारों के आवेदन राषन मित्र पोर्टल द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 105 परिवारों को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी हो चुकी है तथा शेष 1181 परिवारों को एनआईसी भोपाल द्वारा शीघ्र अस्थाई पात्रता पर्ची जारी होगी। अस्थाई पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को तीन माह मई, जून एवं जुलाई 2021 का नियमित खाद्यान्न तथा दो माह मई एवं जून का पीएमजीकेएवाई के खाद्यान्न का वितरण दो किस्तों में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments