Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आवारा कुत्तों ने ली दो हिरणों की जान अमरकंटक कपिलधारा में हुआ हादसा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) 28 जून की सुबह लगभग 7 बजे के आस पास हिरणों का एक समूह कपिलधारा के पास चारा चर रहा था, तभी आवारा कुत्तों के द्वारा हिरणों पर हमला कर दिया गया।इससे घबराकर एक हिरण कपिलधारा जल प्रपात के गिर गया और हिरण की जान चली गई।इसी भागा दौड़ी में एक और हिरण कुत्तों से अपनी जान बचाकर कपिलधारा पार्किंग के पास बसी हुई बस्ती में जाकर छुप गया।स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल सूचना देने की वजह से मौके पर वन विभाग के रेंजर मिथुन सिसोदिया, समाजसेवी रामगोपाल द्विवेदी, पशुचिकित्सक, नर्मदा प्रहरियों आदि की टीम द्वारा हिरण का इलाज किया जा रहा था।किंतु चोट काफी गहरी थी जिसकी वजह से काफी खून बह गया था।पशु चिकित्सक द्वारा जान बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन हिरण की जान नही बचा पाए।कपिलधारा में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है।आए दिन इस प्रकार कि हिरण पर जान लेवा हमले का मामला सामने आ रहा है।इस पर तुरंत कोई कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है,नहीं तो अमरकंटक में जो थोड़े बहुत हिरणों का झुंड दिखाई पड़ता है वह दिखाना बंद हो जाएगा और कही ऐसा न हो कि अमरकंटक के जंगल से हिरण पूरी तरह लुप्त ही हो जाए।

Post a Comment

0 Comments