Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डॉक्टर मुखर्जी के कार्यों एवं विचारधारा से पार्टी मजबूत होगी-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा देश समाज और संगठन के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव सेवा कार्य में संलग्न रहे।वह 33 वर्ष की उम्र में विश्वविद्यालय के कुलपति बने वह नहीं चाहते थे कि पंजाब और कश्मीर अलग अलग हो उसमें उनकी अहम भूमिका थी।वे नहीं चाहते थे कि कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में जाए। इस तरह से तमाम राजनीतिक जीवन में इन्होंने कार्य किया।आज मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पार्टी के लोग डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से उनके कार्यों से पार्टी को मजबूत करें वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।

Post a Comment

0 Comments