(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन आज जिले में लोगों ने टीकाकरण केन्द्रों पर बड़ी संख्या में आकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। दोपहर 2 बजे तक जिले में 3200 से अधिक व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा चुके थे। जिले में आज प्रातः 9 बजे से 65 टीकाकरण केन्द्रों पर एक साथ टीकाकरण प्रारंभ हुआ। संध्या 5 बजे तक 6145 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए आज भी प्रेरकों ने आम लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
जिला जेल में लगा
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला जेल अनूपपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय की पहल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में एचआईवी/सिफलिस/हेपेटाईटिस-बी/हेपेटाईटिस-सी की भी जांच की गई। जिला जेल में कुल 266 बंदी हैं। इनमें 264 पुरुष एवं 01 महिला एवं 01 बच्चा शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जांच में पूरे जेल के बंदी स्वस्थ्य पाए गए।
निजी चिकित्सक का
क्लीनिक किया सील
अनूपपुर (अंचलधारा) खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने एलआईसी आफिस के सामने जैतहरी रोड स्थित डॉ. अरविन्द कुमार राठौर के निजी क्लीनिक को सील कर दिया है। ऐसा डॉ. राठौर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को चिकित्सा व्यवसाय करने के संबंध में अपनी डिग्री एवं मूल दस्तावेज समेत उपस्थित नहीं होने के कारण किया गया है।
0 Comments