01 को कोविशील्ड एवं
03 को कोवैक्सीन लगाई जायेगी
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि जिले में 29 एवं 30 जून तथा 02 जुलाई को कोविड टीकाकरण का आयोजन नहीं किया जायेगा। 01 जुलाई को कोविशील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिये दस हजार हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है। जिले के उच्च जोखिम समूह जैसे कामकाजी मजदूर, अनाज मण्डी एवं सब्जी मण्डी के लोगों में भी कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिये मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। उसी आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन का आंवटन किया गया है। जबकि 03 जुलाई को कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के लिये 2210 हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने 18-44 साल एवं 45-60 साल व अधिक उम्र वाले बुजुर्गां में काफी उत्साह नजर आ रहा है। टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक सभी नागरिक अपने पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई डी साथ लाकर टीकाकरण केन्द्रों में कोविड टीका लगावा सकते है। वैक्सीनेटर कक्ष में वैक्सीन लगने के पश्चात हितग्राहियों को अलग कक्ष में 30 मिनट के लिये निगरानी हेतु रखा जायेगा।
0 Comments