Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना का भूत हुआ समाप्त बिना मास्क दिखने लगे लोग प्रशासनिक ढिलाई का उठा रहे हैं लोग नाजायज फायदा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोनावायरस मे आई कमी के बाद सरकार क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा बाजार खोलने की दी गई ढील का अब लोग धीरे धीरे नाजायज फायदा उठाने लगे हैं। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अब मुश्किल से 50 प्रतिशत लोग करते नजर आ रहे हैं।आम नागरिक दुकानदार सब बेफिक्र होकर अपने कारोबार को संचालित कर रहे हैं।वही प्रशासनिक अमला भी अब धीरे-धीरे अपने कामों में लग गया जिससे कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में कहीं भी होता नजर नहीं आ रहा।नियम कानून काफी बने लेकिन वह हकीकत में उपयोग होते नजर नहीं आ रहे।ट्रेन का सफर हो या बसों का सफर हो बिना मास्क लोग यात्रा कर रहे हैं। अब पहले जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही इसके अलावा अन्य वाहनों में निर्धारित यात्रियों के नियम कानून का भी कहीं पालन होते नजर नहीं आ रहा।सब्जी मंडी का हाल बेहाल है लेकिन किसी को देखने की फुर्सत भी नहीं।लगता है की तीसरी लहर सबसे पहले अनूपपुर जिला मुख्यालय में दस्तक देगी जब जाकर फिर एक बार लोगों को कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन की गिरफ्त में जाना होगा फिर काम धंधे प्रभावित होंगे लेकिन इस बात से लोग अब बेफिक्र नजर आ रहे हैं।आवश्यकता है कि प्रशासन अभी ढिलाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही निरंतर प्रारंभ रखें और बिना मास्क पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें दुकानें सील करें और कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों पर जो भी कोविड-19 गाइडलाइन कहता है जो नियम बने हैं उसकी धाराओं में कार्यवाही करें तब ही अनूपपुर जिला तीसरी लहर से बच सकता है।अन्यथा फिर सभी इस घेरे में आएंगे और फिर परेशानियां बढ़ जाएंगी।आम जनता को समझदारी का परिचय देना चाहिए लेकिन वह समझदारी का परिचय देते नजर नहीं आ रही।दिखावे के लिए लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं मास्क केवल लटके हुए हैं नाक मुंह सब खुले पड़े हैं जो निश्चित ही कोरोना महामारी को बढ़ावा देने में काफी है।आवश्यकता है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से कि अपने जिले को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए एक बार फिर से प्रशासन को पूरी तरह से टाइट करें और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर नियमानुसार नियमित रूप से कार्यवाही प्रारंभ रखें तब ही अनूपपुर जिला प्रदेश के अंदर अपनी एक अलग पहचान बना पाएगा।

Post a Comment

0 Comments