Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनलॉक के दूसरे दिन एसडीएम ने किया शहर का भ्रमण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कि जुर्माने की कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) अनलॉक हुए जिले में कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 1 जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू में कुछ राहत देते हुए बाजार को अल्टरनेट खोलने की व्यवस्था की गई जिसमें क्रम से ए और बी सिस्टम से दुकानदारो के दुकान खोलने के लिए निर्धारित किया गया। अनलॉक के प्रथम दिवस कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने स्वयं दौड़ाकर शहर का जायजा लिया एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई एवं दुकान बंद कराने की कार्रवाई की गई उसी तारतम्य में 2 जून को अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बाजार के  बी लेन की दुकानदारो का जायजा लिया एवं उनसे पूछा कि उन्होंने वैक्सीनेशन लगवाया या नहीं। आपने कोरोना से बचाव एवं संक्रमण काल में सुरक्षित ढंग से व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैक्सीनेशन लगवाने की समझाईश दी साथ ही कहा कि दुकानों के सामने गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर ही सामान की बिक्री की जाए। एवं दुकानदार स्वयं मास्क का प्रयोग करें एवं जो ग्राहक दुकान में आए वह भी मास्क पहन रखा हो यदि ग्राहक मास्क नहीं पहन रखा तो उसको कोई सामान विक्रय नहीं करें। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। यदि कोई दुकानदार ‘‘नो मास्क नो सर्विस’’ प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगाभ्रमण के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी खेम  सिंह पेन्द्रों ने भी निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही दुकानें खोलने की समझाईश दुकानदारो को दी और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। 
बैंकों का भी किया 
निरीक्षण दिए निर्देश
अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बाजार निरीक्षण के दौरान अनूपपुर में स्थित विभिन्न बैंकों सेंट्रल बैंक,सहकारिता बैंक आदि  में जा कर वहां  के कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की  जानकारी प्राप्त की साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के लिए समझाइश दी। साथ ही बैंक मैनेजरों को बैंक के बाहर ग्राहकों के लिए छाया करने के व्यवस्था करने के  निर्देश भी दिए ताकि लोग बैंक के अंदर भीड़ न लगाएं। 
मौके पर कइयों की 
चालानी कार्यवाही
नगर  भ्रमण के दौरान  अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वाले  ऐसे दुकान दार जो बगैर मास्क लगाय बैठे थे, जिनका आज निर्धारित दिन दुकान खोलने का नही था उन पर चलानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला साथ ही ऐसे दुकानदार जिन्होंने वैक्सीनेशन नही लगवाया उनकी दुकानों को भी बंद करवा गया भ्रमण के दौरान तहसीलदार अनुपपुर भगीरथ लहरे, एस आई रंग नाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments