कलेक्टर के हाथों भोजन
वितरण के साथ ही किया गया समापन
वितरण के साथ ही किया गया समापन
अनूपपुर (ब्यूरो) लॉकडाउन लगते ही जहां सभी दुकाने भोजनालय बंद हो गए वहीं जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीजों के परिजनों को भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई।जिसको देखते हुए मेकल क्लब जोकि खेलों का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर लोगों का मनोरंजन करता था उसने सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता निभाने का निर्णय लिया और कोरोना महामारी को देखते हुए आने वाले मरीजों के परिजनों की भोजन की समस्या पर त्वरित निर्णय लेते हुए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था का जिम्मा लिया और जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया।जिसका 36 वें दिन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के हाथों मरीजों के परिजनों को भोजन का वितरण कराकर एवं शहर के अनलॉक होने के कारण उसका समापन कर दिया गया।इस समापन बेला में अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के साथ साथ एस डी एम कमलेश पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के साथ अनूपपुर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,सदर सलीम,अनिल गुप्ता, चंद्रिका द्विवेदी,इब्राहीम भाई तिगाला, उर्मलिया जी,शैख अब्दुल्ला आदि उपस्थित रहे। मेकल क्लब के सचिव मो. रईस खान ने बताया कि भोजन वितरण 26 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक रोजाना दोपहर एक बजे जिला चिकित्सालय में होता था।भोजन में बीच बीच में स्पेशल भोजन भी रहता था जिसमें पनीर ,हलुआ,रस्गुल्ला इत्यादि।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के हर सदस्य की अहम भूमिका रही
है।उन्होंने बताया इस महामारी मे जब लोग घर से निकलने में डर रहे थे तब हमारे क्लब के साथी अस्पताल में भोजन वितरण कर रहे थे।क्लब के सचिव मोहम्मद रईस खान ने अनूपपुर की मिडिया का भी धन्यवाद कहा उन्होंने कहा की शहर के मीडिया ने इस भोजन कार्यक्रम को समाचार पत्रों में और चेनलो में दिखाकर हमारे अंदर और ऊर्जा भर दी हमने दुगने उत्साह से काम किया। में सचिव होने के नाते मिडिया को भी धन्यवाद देता हूँ।क्लब के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया की भोजन वितरण अनूपपुर के कई समाजसेवियों ने हमारी मदद की है।आपने बताया कि भोजन सर लगन पेलेस में मिस्त्री द्वारा तैयार किया जाता था और पैकिंग का पूरा कार्य क्लब के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा। आपने बताया सर लगन पेलेस के मेनेजर मुन्ना भाई और पैलेस के कर्मचारियो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और हमारा क्लब इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी करता रहेगा।क्लब के सदस्य गण परेश गुप्ता,चन्द्रभूषण त्रिपाठी,राम नरायन पटेल, अजय सिंह चंदेल,धर्मेंद्र चौबे,अजय पटेल, डॉ विश्वास,पुष्पेंद्र पान्डे, अशोक यादव, राज किशोर तिवारी,जीतेन्द्र गुप्ता,आशीष तिवारी,मनोज शर्मा,अनिल गुप्ता,ड़ा.प्रमोद मिश्रा,महेंद्र त्रिपाठी, पुष्पेंद्र तिवारी, हाजी एह्सानुल हक़,हाजी रज्जाक के साथ श्रीनाथ चाट भंडार के मालिक अन्नू भाई,अकबर हुशेन,लाल जायसवाल,अकरम राठौर,का भी सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments