Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ज़िले में स्थित महर्षि एयर सॉल्यूशन्स को भिलाई से लिक्विड ऑक्सीजन दिलाने सीएम को कोविड प्रभारी मंत्री ने लिखा पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) प्रभारी मंत्री कोविड-19 अनूपपुर, शहडोल, सीधी बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर बताया कि अनूपपुर ज़िले में स्थित महर्षि एयर सॉल्यूशन्स (भास्कर मिश्रा), ग्राम पंचौहा, जैतहरी के पास 20 टन ऑक्सीजन रिफिल की क्षमता है। अनूपपुर और शहडोल कलेक्टर के विशेष प्रयासों से महर्षि एयर सॉल्यूशन्स ने एक 20 टन का ऑक्सीजन टैंकर क्रय किया है।जिसे यदि भिलाई स्टील प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन प्राप्त हो जाएगा तो जैतहरी का रिफिल प्लांट, शहडोल मेडिकल कॉलेज और अनूपपुर के साथ साथ उमरिया मंडल तथा डिंडोरी की ऑक्सीजन की आवश्यकता को भी पूरा कर सकेगा।
वर्तमान में शहडोल और अनूपपुर ज़िले ऑक्सीजन सिलिंडर भरवाने के लिए सिंगरौली पर निर्भर हैं।जिसमें 24 घंटे का समय लगता है। अनूपपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर भरने की सुविधा होने से पूरे क्षेत्र में समय की बचत होगी।
ऐसे में महर्षि एयर सॉल्यूशन्स के ऑक्सीजन टैंकर को भिलाई स्टील प्लांट से लिक्विड ऑक्सिजन नहीं मिल पा रहा है और अनूपपुर कलेक्टर को ये निर्देश दिया जा रहा है कि उक्त टैंकर अधिग्रहण कर भोपाल भेजा जाए।
इससे ज़िलों द्वारा किए गए प्रयास विफल हो जाएंगे।अतः अनुरोध है कि महर्षि एयर सॉल्यूशन्स के ऑक्सीजन टैंकर को भिलाई स्टील प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन दिलाने की कृपा करें।ताकि शहडोल संभाग ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु संतोषजनक स्थिति में आ सके। उन्होंने बताया कि कलेक्टर अनूपपुर ने ये प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को भी भेजा है। 

Post a Comment

0 Comments