कहां पहला हक हमारा
बनता है हक से हमें वंचित ना करें
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित नगर परिषद जैतहरी की महिला अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी के प्लांट प्रमुख माननीय बी.के. मिश्रा जी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम एवं क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है।जिसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल सिंह, माननीय आयुक्त महोदय शहडोल संभाग शहडोल, माननीय कलेक्टर महोदय अनूपपुर, माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी को प्रेषित करते हुए कहा है कि आपकी कंपनी हिन्दुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी जो कि जैतहरी के पास स्थापित है एवं बिजली उत्पादन का कार्य कर रही है। कंपनी अधिनियम के अंतर्गत स्थापित कंपनी द्वारा अपने आस पास प्रभावित क्षेत्रों के विकास एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए सी.एस.आर.मद से कार्य किये जाने का प्रावधान है।वर्तमान में पूरे देश के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जैतहरी एवं आस पास के क्षेत्रों में भी फैला हुआ है जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोग प्रभावित हो रहे है। जिसमें आपके प्लांट के श्रमिक कर्मचारी एवं अधिकारी भी शामिल है जिसकी वजह से कुछ लोगो की मृत्यु भी हुई है।चूंकि आपका प्लांट इस क्षेत्र में स्थापित है एवं हजारों लोग आपके प्लांट में कार्यरत है साथ ही कोरोना काल में प्लांट के सटडाउन के समय प्लांट में कार्य करने हेतु हजारों श्रमिक देश के विभिन्न प्रान्तों से आकर कार्य करते हुए नगर व क्षेत्रों में किराये के माकानों पर अस्थाई रूप से कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए निवासरत थे जिससे संक्रमण बहुत तेजी से फैल गया जिसके कारण हमारा जैतहरी नगर एक हाटस्पाट बन चुका है।
आपका प्लांट करोडो रूपये महीना इस क्षेत्र से आय प्राप्त कर रहा है साथ ही आपके बाहर से आये कर्मचारियों की वजह से कोरोना महामारी नगर में तेजी से फैली है किन्तु आपके द्वारा संकमण की रोकथाम व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में कोई भी आवश्यक कदम नही उठाये गये जो की दुर्भाग्य पूर्ण है इस संबंध में आपसे कई बार दूरभाष पर चर्चा की गई तथा माननीय कलेक्टर महोदय अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर जी के द्वारा भी आपको सर्वसुविधा युक्त 25 बिस्तर प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु आपके द्वारा इस संबंध में कोई भी सकारात्मक प्रयास नही किया गया है। बल्कि उल्टे आपके प्लांट में कार्यरत बाहर के कर्मचारी अधिकारी भी सरकार की स्वास्थ्य सुविधा का उपयोग कर रहे है। नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी के हेड प्रमुख से मांग की है कि जैतहरी नगर एवं प्लांट से प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तत्काल सेनेटाईजर का छिडकाओं एवं कम से कम 50 बिस्तर सर्व सुविधायुक्त की व्यवस्था करावें तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में आवश्यक ऑक्सीजन की व्यवस्था एवं एम्बुलेन्स सुविधा अपने सी.एस.आर मद से प्रदान करावें जिससे जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ सकें और आसपास के लोग उसका लाभ उठा सकें।
0 Comments