(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर(अंचलधारा) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी पर शिवराज सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण झूठी एफ आई आर दर्ज की गई जिसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक विपिन वानखेड़े जी के आवाहन पर अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि जब हमारे कांग्रेस के नेतागण कोरोना महामारी के विषय में शिवराज सरकार और मोदी सरकार से सवाल करते हैं तो उन्हें चिढ़ होती है और यह लोग सवाल का जवाब देने की वजह घटिया स्तर की बातें करते हैं यदि हमारे नेता आदरणीय कमलनाथ जी ने कहा कि शिवराज सरकार मृत्यु के सही आंकड़े प्रस्तुत करें तो इसमें गलत क्या है।यदि सही आंकड़े प्रस्तुत होंगे तो कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों को सही मुआवजा मिल पाएगा।पहली लहर के बाद मोदी सरकार को महामारी से लड़ने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन वह समय मोदी सरकार ने महामारी से लड़ने की तैयारी करने की वजह चुनाव की तैयारी में ज्यादा व्यस्त थी जिसके कारण यह महामारी इतना भयानक रूप ले लिया। यदि यह सवाल आदरणीय कमलनाथ जी उठा रहे हैं तो इसमें क्या गलत है और मैं कमलनाथ जी का पूर्ण समर्थन करता हूं। एनएसयूआई शिवराज सरकार के इस कायराना हरकत की निंदा करती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सचिन पटेल, आशीष वर्मा, विनय कांत प्रजापति,ऋषि बंशकार,लालजी पटेल, विजयपाल विश्वकर्मा, विकास पटेल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments