Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस की चारों और नाकेबंदी से सड़कों पर पसरा सन्नाटा घरों में दुबके लोग कोरोना से सभी भयभीत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के दिशा निर्देशन में अनूपपुर कोतवाली प्रभारी खेम सिंह पेंड्रो के मार्गदर्शन में कोतवाली का पूरा स्टाफ जिला मुख्यालय के चारों प्रवेश द्वार पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों पर सख्त पहरा डाल रखा है।वही कोरोना की बीमारी का भय हर किसी में समा चुका है अब लोग घरों के अंदर ही दुबके रहते हैं।  आवश्यक कार्य पर ही घर से बाहर मास्क का प्रयोग कर निकलते हैं देखा गया कि कई लोग तो डबल मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।  बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस की चालानी कार्यवाही भी निरंतर हो रही है एवं पुलिस द्वारा बेवजह सड़कों पर निकलने वालों से  पूछताछ करने से लोग घरों के बाहर कम ही नजर आ रहे हैं।अगर यही स्थिति 31 मई तक कायम रही तो निश्चित ही अनूपपुर जिला कोरोना महामारी पर विजय श्री का खिताब प्राप्त करने में सफल होगा।डिस्टिक मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन ठाकुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के मार्गदर्शन में अन्य स्टाफ के लोग कोरोना कर्फ्यू एवं लॉकडाउन पर पूरी नजर रखे हुए हैं।अनूपपुर जिला मुख्यालय की स्थिति लगभग नियंत्रण में आ चुकी है लेकिन अभी पूरी तरह नियंत्रण में आने में मई माह का इंतजार करना होगा। 

Post a Comment

0 Comments