Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना ने ली पत्रकार संतोष गुप्ता उर्फ बेटी की जान निधन की खबर से पत्रकारों ने जताया शोक दी श्रद्धांजलि

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण जिले के पत्रकारों के लिये बड़ी मुसीबत बन कर सामने आ रहा है। एक के बाद एक पत्रकारों के संक्रमित होने और दम तोड देने की खबर से पत्रकार जगत सहमा हुआ है। 
शनिवार की सुबह नागपुर से यह दुखद ,स्तब्ध कर देने वाली खबर मिली कि जैतहरी के पत्रकार संतोष गुप्ता (बेटी )नहीं रहे। म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य संतोष कुछ दिनों से कोविड सेन्टर अनूपपुर में थे।उसके बाद कोविड सेंटर से वे अपने को डिस्चार्ज करा कर शहडोल गए।लेकिन शहडोल के चिकित्सक ने नागपुर जाने की सलाह दी और वह नागपुर में जाकर भर्ती हुए। उन्हे अनूपपुर कोविड-19 सेंटर में बहुत कष्ट था।जिसके कारण वह डिस्चार्ज होकर शहडोल चले गए। कोविड-19 सेंटर अनूपपुर में डाक्टर सहित अन्य लोगों ने अपने तरीके से उन्हे राहत देने की कोशिश की।अंतिम सांस तक उन्हे कोविड सेंटर से यह शिकायत रही कि नर्सों से इलाज कराया जा रहा है डाक्टर हाथ तक नहीं लगाते दूर दरवाजे पर खडे रहते हैं यह बात उन्होंने अपने लोगों से कहीं। उन्हे गंभीर स्थिति में नागपुर ले जाया गया।जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। ज्ञातव्य हो कि उनके बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता भी पत्रकारिता का फर्ज जन सेवा में दीन दुखियों की सेवा में सदैव लगाया।लेकिन बीमारी के चलते युवा अवस्था में ही वह भी सब को छोड़कर चले गए।उसके बाद उनके छोटे भाई ने उनकी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का कार्य किया।लेकिन युवावस्था में वह भी कोरोना के शिकार हो गए और युवावस्था में अपनी पत्नी अपने बेटे एवं परिवार के लोगों को रोते बिलखते छोड़ गए।अब आवश्यक है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान पत्रकार साथी के कोरोना से हुए निधन पर उनके परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान करें क्योंकि उनके आगे पीछे अब कोई नहीं रह गया।संतोष गुप्ता की निधन की खबर पर काफी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की है जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ पत्रकार-अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे, प्रेम अग्रवाल, शशिधर अग्रवाल, राजेश शुक्ला, मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, रामचंद्र नायडू, राजन, चेतन मिश्रा, राज नारायण द्विवेदी, मनोज शुक्ला, मुकेश मिश्रा  सीताराम पटेल, आनंद पांडे, अजय मिश्रा, राजेश पयासी, किशोर सोनी, अनुपम सिंह, आशीष द्विवेदी  विजय उर्मलिया, हिमांशु बियानी, अमित शुक्ला, सुधाकर मिश्रा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments