(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा जिले का पॉजिटिव प्रतिशत 5 प्रतिशत से कम वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील देने के निर्णय के बाद अब अन्य जिले भी अपने यहां पॉजिटिव प्रतिशत कम करने के लिए निर्णय लेने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में फैसला लिया है कि अब अनूपपुर जिला 15 मई 2021 से 17 मई 2021 तक कुल 3 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस लॉक डाउन के समय किराना एवं सब्जी की होम डिलीवरी भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।थोक सब्जी मंडी भी नहीं खुलेगी एवं पूरी सड़कों पर सन्नाटा नजर आएगा।पुलिस का शहर के प्रवेश द्वार से लेकर पूरे शहर के मार्गों में सख्त पहरा रहेगा। अगर 3 दिन में कुछ सुधार कुछ सफलता मिलती है तो क्राइसिस मैनेजमेंट समिति बैठक में कुछ निर्णय लेगी अन्यथा फिर 1 सप्ताह के लिए लाकडाउन बढ़ाया जा सकता है।वैसे जनमानस की इच्छा है की कोविड-19 प्रभारी मंत्री, डिस्टिक मजिस्ट्रेट एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति 31 मई 2021 तक अनूपपुर जिले को पूरी तरह से लाकडाउन कर दे।जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके।इतने दिन किए मेहनत पर पानी ना फिर जाए इस बात को मद्देनजर रखते हुए आंख बंद कर 31 मई 2021 तक लॉकडाउन बढ़ा दिया जाना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। इस बार कोरोना महामारी से लोगों में काफी भय और डर समा गया। 90 प्रतिशत लोग अब घरों के बाहर बिना किसी काम के नहीं निकलते।इसी तरह अगर लोग घरों में सुरक्षित रहे तो निश्चित ही आने वाले समय में अनूपपुर जिले का पॉजिटिव प्रतिशत 5 प्रतिशत से कम हो जाएगा इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

0 Comments