(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (ब्यूरो) अपने स्वयं के खर्चे से एक एंबुलेंस दिए जाने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक अनूपपुर में मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिए एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस लागत 27 लाख 7 हजार 168 रुपए एवं दो छोटी एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने के लिए क्रय किए जाने हेतु 17 लाख रुपए की राशि विधायक विकास निधि से स्वीकृत करने की अनुशंसा कलेक्टर अनूपपुर को की है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला चिकित्सालय में छोटी एंबुलेंस वाहन के कमी होने से यहां के मरीजों को लाने ले जाने में असुविधा होती है।जिस कारण से जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा दो छोटे-छोटे एंबुलेंस वाहन मरीजों को आसपास के चिकित्सालय अथवा उनके घर पहुंचाने हेतु उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया है।इसी के साथ ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन के ना होने से यहां के मरीजों को शहडोल ,जबलपुर, भोपाल, बिलासपुर एवं रायपुर रेफर किए जाने पर यहां के गरीब मरीज पैसे के अभाव एवं शासकीय सर्व सुविधा युक्त वाहन के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते तथा कई वाहन के अभाव में दम तोड़ देते हैं।ऐसी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन का क्रय किया जाना प्रस्तावित है।जिसके लिए भी विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृति के अनुशंसा करता हूं जिसे तत्काल स्वीकृत कर वाहन क्रय किए जाने का कार्य करें।

0 Comments