Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दैनिक समय की खबर का हुआ असर कलेक्टर ने वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से लगा वेंकटनगर क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उपेक्षा का शिकार था।जिस पर दैनिक समय ने अपने 17 अप्रैल 2021 के अंक में अनूपपुर कलेक्टर एवं सीएमएचओ का ध्यान खबर के माध्यम से आकृष्ट किया था।जिस पर तत्काल अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए वेंकटनगर सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए एवं तमाम दिशा निर्देश स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिए।कलेक्टर 
चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य इंतजामों की मैदानी हकीकत से रू-ब-रू होने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वेंकटनगर का भ्रमण कर वहां की गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी विजय डेहरिया एवं तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया उपस्थित थे।    
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण करते हुए चिकित्सकों से वहां उपलब्ध बेड एवं ऑक्सीजन सिलेण्डरों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि 10 बेड ऑक्सीजन समेत जल्द तैयार रखें। आपने कहा कि जिस मरीज का ऑक्सीजन लेवल 95 से कम है, उसको ऑक्सीजन दें और उसका लेवल ना सुधरने पर उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर करें। कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि आपके क्षेत्र में कोरोना पाॅजीटिव पाए गए मरीजों की जांच कराकर उनका उपचार करना सुनिश्चित करें। आपने स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु तीन सी.एच.ओ. को स्वास्थ्य केन्द्र से अटैच करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, जनरल वार्ड का अवलोकन किया। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे कोरोना मरीजों को ढंग से अटैंड करने के लिए अपने स्टाफ को जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाकर प्रशिक्षण दिलवाएं। सी.एच.ओ. एवं नर्सों को भी ऑक्सीजन देने हेतु प्रशिक्षित कराएं। 
कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि वे जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे तथा 90 से ऊपर हो, उसका यहीं रखकर इलाज करें। आपने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

Post a Comment

0 Comments