(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पा रहा है।कोरोना की दूसरी लहर में हर गली मोहल्ले में मरीज मिल रहे हैं ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में है।जबकि 2020 कोरोना वायरस में मुख्यालय सहित पूरे जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव हुआ था यह क्रम लगातार जारी रहा।जबकि तब के अपेक्षा इस बार कई गुना ज्यादा मरीज मिल रहे हैं शहर का कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां मरीजों की जानकारी सुनने को ना आ रही हो।जगह-जगह संक्रमण का खतरा बना हुआ है लेकिन इस बार अभी तक सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया।वही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से लोगों में तमाम अफवाहों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती हैं।लोग समझ नहीं पाते कि उनके आसपास भी कोरोना पॉजिटिव मरीज है।हालांकि कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने एक बयान में कहा था कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम सार्वजनिक करना अपराध है।सभी मीडिया के साथियों से अनुरोध है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निजता का ध्यान रखें एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को सार्वजनिक न करें। इससे मरीजों के जीवन और इलाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से एक ज़िम्मेदार सहयोग की अपेक्षा किया था। लेकिन आवश्यकता है कि प्रशासन पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास ऐसे पोस्टर लगाए जिससे लोगों को जानकारी रहे कि यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज है उस मोहल्ले में कुछ ऐसी जानकारी इंगित कर दे जिससे लोगों को पता चले कि इस मोहल्ले में इस गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज है।जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि पूरे जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाए एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संबंध में मोहल्ले गली की स्थिति स्पष्ट हो सके ऐसा कुछ पंपलेट पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया जाए।
0 Comments