Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस सायरन की आवाज सुनते ही नगर की सडकों पर पसरा सन्नाटा कोविड संक्रमण की चेन ब्रेक होने के आसार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमितों के बढते मामलों को देखते हुए संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिये जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिले में टोटल लाकडाउन करने के दिशा निर्देश डिस्टिक मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन ठाकुर ने जारी किए।उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि सड़कों पर 12.00 बजे के बाद पूरी तरह सन्नाटा छा जाना चाहिए।सड़कों पर बेवजह घूमते हुए कोई नहीं मिलना चाहिए। उनकी बातों को अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी एवं पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया और घूम घूम कर चालानी कार्यवाही प्रारंभ की।   जिसका परिणाम धीरे धीरे सामने आने लगा।अब 12.00 बजे के पहले ही लोग घरों में रहने लगे पुलिस की सायरन बजती गाड़ियां 11.30 से ही होम डिलीवरी करने वालों को एवं घूम घूम कर सब्जी का विक्रय करने वालों को इशारा करना प्रारंभ कर देती है।जिसका नतीजा अब सामने आने लगा।कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ,जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति एक मतैन निर्णय के बाद 20 अप्रैल की शाम 6.00 बजे से कड़ाई करना प्रारंभ किया गया तो धीरे -धीरे लोगों में डर भय समाने लगा जिसका नतीजा सड़के सुनी होने लगी और आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम भी जनता की नजर में सामने आएंगे।कोविड-19 की चैन में ब्रेक लगना प्रारंभ हो जाएगा फिर लोगों को धीरे धीरे रोजगार करने का समय बढ़ाना प्रारंभ किया जाएगा।लेकिन आने वाले 6 माह लोगों को मास्क का प्रयोग घर से बाहर निकलते समय दुकानदारी करते समय एवं दुकान में सामान लेने वाले आने वाले ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करने का कार्य करना होगा जिससे करोना वायरस फिर से शहर में अपने पांव नहीं जमा पाए। 
     देखा गया कि प्रशासन की मुस्तैदी के बाद दोपहर 12 बजते ही नगर की सडकों पर सन्नाटा पसर गया है। बाजार क्षेत्र का सबसे घनी आबादी वाले आदर्श मार्ग, सब्जी मण्डी, रामजानकी मन्दिर, स्टेशन चौक के साथ इंदिरा चौक, अमरकंटक चौराहे से भीड गायब है।यहाँ तक कि बैंकों, मेडिकल स्टोर्स तक में इक्का-दुक्का लोग देखने को मिले। 
एसडीएम कमलेश पुरी, कोतवाली नगर निरीक्षक खेमसिंह के साथ पुलिस बल सडकों पर निगरानी बनाए हुए है। बेवजह घूमने वालों को समझाईश दी जा रही है।सब्जी एवं फलों के चलित ठेले जरुर सडकों पर कुछेक स्थानों पर दिखे लेकिन उन पर ग्राहक नहीं थॆ जिसे भी पुलिस वालों ने समय का हवाला देते हुए उन्हें उनके घर की ओर रवाना किया।
    अनूपपुर मे पूर्व में विगत दस दिन में व्यापारिक गतिविधियों की छूट देना जिले को बेतरह भारी पड़ा था। लापरवाह भीड़ ने मास्क,सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों की बेखौफ अवहेलना की। जिसके चलते शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में समान रुप से संक्रमण तेजी से बढा है।इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत दबाव बढ गया था।

Post a Comment

0 Comments