(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला अनूपपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल द्वारा पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था(फेस मास्क एवं फेस शील्ड) के साथ विगत तीन दिवस में सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने वाले, मास्क नही लगाने वाले, अनावश्यक घर से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 484 व्यक्तियों से कुल राशि 48 हजार 400 रूपये सम्मन शुल्क वसूल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ड्यूटी के दौरान फेस मास्क एवं फेस शील्ड धारण करें एवं समय समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहें। कहीं भी भीड़-भाड एकत्रित न होने दे, लोगों को निरंतर समझाईस दें, नियमों का अवहेलना करने वालें व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें।
0 Comments