Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अप्रैल मई-जून का निशुल्क राशन सभी पात्र हितग्राहियों को एक साथ मिलेगा- बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी पात्र हितग्राहियों को 3 माह अप्रैल, मई-जून का राशन उचित मूल्य की दुकानों से निशुल्क वितरण किया जाएगा।यह राशन एक साथ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा उनके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर अगर काबू नहीं पाया गया तो आगे भी पात्र सभी हितग्राहियों को राशन का वितरण सरकार करती रहेगी।उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस महामारी को रोकने के लिए सभी सहयोग दें ,अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं निकले।अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे।उन्होंने कहा कि सरकार सभी का बराबर ख्याल रख रही है।उन्होंने यह भी कहां कि अगर राशन की कालाबाजारी कहीं पर होती है तो उसकी जानकारी तत्काल मुझे दें या कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रदान करें जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments