Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

3 मई तक अनूपपुर जिला टोटल लॉकडाउन होम डिलीवरी के माध्यम से 12 बजे तक मिलेगा किराना सब्जी उसके बाद सड़कों पर सन्नाटा

संक्रमण की चैन तोड़ना
 हो गया जरूरी- बिसाहूलाल सिंह

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है, तो कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना ही होगा।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ इसको सख्ती से लागू करना बहुत आवश्यक है। कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने और कड़े उपाय करने से ही कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक सकेगा। श्री सिंह ने यह बात जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक  मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेष गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी समेत विभिन्न अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।  
       खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों को भी स्वयं को अनुशासित करना होगा। शादी में 25 लोग वधु पक्ष की तरफ से और 25 लोग वर पक्ष की तरफ से शामिल हो सकेंगे। इस दौरान मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। आपने बल दिया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। 
 
कोरोना वालेंटियर्स 
करेंगे होम डिलेवरी 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जन अभियान परिषद द्वारा पंजीकृत कोरोना वालेंटियर्स का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी में करने का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अपने पहचान पत्र के साथ वालेंटियर्स से मध्यान्ह 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी करने की व्यवस्था करने के जन अभियान परिषद को निर्देष दिए। 
        खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में देखने में आ रहा है कि कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है और इसका संक्रमण गांवों तक पहुंच गया है। आपने इसका संक्रमण रोकने के लिए अनावश्यक रूप से एक गांव से दूसरे गांव जाने-आने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हमें टोटल कर्फ्यू लगाना पड़ेगा। इसकी जरूरत के बारे में व्यापारियों को समझाया जाए। आपने कहा कि किसी भी रूप में भीड़ ना लगने दी जाए और कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई, जून तीन माहों का राशन इकट्ठा दे रहे हैं। 
        कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन लागू करने के बावजूद शहरी क्षेत्रों में लोगों की भीड़ उमड़ती रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसलिए कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 15 दिवस का टोटल लॉक डाउन लगाना आवश्यक है। उन्होंने चारों अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के कड़े निर्देष दिए और कहा कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित इलाके में आवागमन सख्ती से बंद कराना और इस बाबत बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाए। 
       कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 100 बिस्तर का एक कोविड केयर सेंटर बनाने के चारों अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देष दिए। आपने हिदायत दी कि होम आइसोलेषन के कोरोना संक्रमित मरीज अगर इधर-उधर घूमते पाए जाएं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाए और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। आपने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देष दिए कि बाहर से जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को पहले आइसोलेषन में रखें और उनका टेस्ट कराएं और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें उनके घर जाने दिया जाए। गांवों में प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए पंचायत भवनों को नियत किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन आ गए हैं और अभी 12 लोगों को लगाए जा रहे हैं। आपने बताया कि ऑक्सीजन की स्थिति नियंत्रण में है और 200 ऑक्सीजन सिलेण्डरों का आर्डर दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, ताकि कोरोना मरीज चिन्हित होने पर उनका फौरन इलाज किया जा सके। 
         जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेष गौतम ने नगर में सड़कों पर घूमते पाए जाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखे जाने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रायवेट अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का सुझाव दिया। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।   

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन 
ठाकुर ने जारी किया आदेश

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 20 अप्रैल 2021 शाम 6 बजे से 3 मई 2021 सुबह 6 बजे तक के लिए  टोटल लॉकडाउन कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। टोटल लॉकडाउन का निर्णय कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला क्राईसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में प्राप्त सुझावों के बाद लिया गया। कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाएगा।  
      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रमोहन ठाकुर ने म.प्र. पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1949, महामारी रोग अधिनियम 1984 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए 20 20 अप्रैल 2021 को सायं 6 बजे से 03 मई 2021 को प्रातः 6 बजे तक के लिए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है। 
        जिला दण्डाधिकारी के आदेश के मुताबिक उक्त लॉकडाउन कोरोना कर्फ्यू दिवसों के दौरान दो चार पहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शासकीय कार्यालयों में सिर्फ राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग तथा पुलिस विभाग आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की संख्या में खुले रहेंगे। जिले में संचालित अन्य समस्त शासकीय अशासकीय की अर्द्ध शासकीय कार्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे। 
         उक्त लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 12 बजे तक उक्त कर्फ्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स अस्पताल टीकाकरण केन्द्र भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सब्जी फल विक्रेता ठेले के माध्यम से प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक घर-घर जाकर सब्जी फल बेच सकेंगे। थोक सब्जी विक्रेता प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा निर्धारित स्थल पर थोक सब्जी की बिक्री कर सकेंगे। राशन किराना तथा पेयजल दुकानों के विक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान बेंच सकेंगे। कोरोना वालंटियर्स प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होम डिलिवरी के सुचारू संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। 
         आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त पी. डी. एस. दुकानें खाद्यान्न वितरण हेतु प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। जिले में संचालित समस्त एल.पी.जी. गैस के संचालक तथा एल.पी.जी. गैस का वितरण होम डिलिवरी के माध्यम से प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर सकेंगे। जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोग तथा अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। उक्त कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जारी करेंगे। समस्त मंदिर मस्जिद तथा अन्य समस्त धार्मिक स्थल आम जन हेतु पूर्णतः बंद रहेंगे। पुजारी मौलवी संबंधित धार्मिक स्थलों में अधिकतम 05 लोग नियमित पूजा नमाज आदि कर सकेंगे। जिले में स्थापित मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन सिर्फ उत्पादन से संबंधित कर्मचारी उत्पादन कार्य करने हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उक्त कर्फ्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। गैर उत्पादन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का कार्यालय आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्यालयीन कार्य पूर्णतः बंद रहेंगे।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने वरिष्ठ 
चिकित्सकों से लिया फीडबैक



मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सर्किट हाउस में जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ करोना को लेकर फीडबैक लिया।जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि कोरोना के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। लोग संक्रमण से बचाव करें तथा बीमारी के लक्षण आने पर धैर्य बनाए रख कर बिना डरे चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को आईसोलेट करें।‌
आपदा प्रबंधन की बैठक के पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह की उपस्थिति में सी एम एच ओ डा. एस. सी. राय, वरिष्ठ चिकित्सक द्वय डा. आर. पी. श्रीवास्तव, डा. एस. आर. पी. द्विवेदी के साथ बैठक करके जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमितों के इलाज पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर चिकित्सकों ने मंत्री को जिले की चिकित्सा स्थिति एवं आवश्यकताओं की पूरी जानकारी प्रदान की। 
श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संक्रमण से बचाव के लिये जनता को जागरुक होकर सतर्क रहना होगा। इलाज के लिये हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अफवाहों और नकारात्मक प्रचार  खबरों से लोग सतर्क रहें।

Post a Comment

0 Comments