(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी हमेशा लोगों के सिरदर्द बनी रहती है कई बार जिला प्रशासन का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट किया गया लेकिन सब्जी मंडी थोक एवं फुटकर अलग अलग नहीं हो पाई।सन 2020 में लॉकडाउन के समय अलग अलग किया गया लेकिन धीरे-धीरे फिर से सब्जी मंडी एक ही स्थान पर लगने लगी जिसका बराबर लोगों ने विरोध किया। देखा गया कि बारिश में कीचड़ से लथपथ सब्जी मंडी हो जाती है लोग बीमारी लेकर घरों पर आते हैं लेकिन सब्जी मंडी की व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आया।फिर करोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसको देखते हुए फिर जिला प्रशासन पर दबाव बना कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बैठक लेकर सब्जी मंडी को अलग-अलग करने के दिशा निर्देश दिए।जिस पर नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने अपने स्टाफ एवं कोतवाली प्रभारी खेम सिंह ने अपने स्टाफ को लेकर सब्जी मंडी पर सुबह से ही पहुंच गए। जिसका परिणाम यह हुआ कि थोक एवं फुटकर सब्जी मंडी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया।जिसमें फुटकर सब्जी मंडी उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में भेजा गया एवं थोक सब्जी मंडी को नए बस स्टैंड के प्रांगण में भेजा गया जिसकी लोगों ने सराहना की।लेकिन फुटकर सब्जी मंडी में दुकानदार ज्यादा गए नहीं। जिससे फुटकर दुकानदारों ने कलेक्टर से मांग की है कि जब थोक दुकान अलग चली गई तो फुटकर दुकान को यथावत रहने दिया जाए क्योंकि फुटकर दुकानदारी में उतनी भीड़ नहीं रहती जितनी थोक में रहती है।
0 Comments