(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अनूपपुर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब अनूपपुर जिला मुख्यालय का शहर 6.00 बजे के पहले बंद होने लगा। पुलिस की सायरन बजती गाड़ियां एवं गश्त करती पुलिस के आने के पूर्व दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे।वही कुछ दुकानदार गिने चुने जो नोट कमाने के चक्कर में लगे रहते हैं उन पर पुलिस सख्त पाबंदी करते हुए जुर्माना वसूलने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।इसके साथ ही दुकानों को सील करने की कार्यवाही भी अब की जाएगी।शुक्रवार की शाम 6.00 बजते ही 2 दिन का लॉकडाउन अनूपपुर जिले में प्रारंभ हो गया जो कि अब सोमवार की सुबह 6.00 बजे खुलेगा और सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6.00 से शाम 6.00 तक लोग अपना व्यवसाय करते रहेंगे।शनिवार एवं रविवार को शासकीय कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पूरी तरह से घर पर रहे सुरक्षित रहें घर परिवार का ख्याल रखें आवश्यक कार्य होने पर मास्क का प्रयोग कर घर से बाहर निकले और घर पहुंच कर हाथों को सैनिटाइजर करें साबुन से हाथ धोने का कार्य करें। कोतवाली टी.आई. खेम सिंह पेंद्रो अपने स्टाफ के साथ 6 बजते ही पूरे शहर के भ्रमण पर लोगों को समझाइश देते हुए निकल पड़ते हैं एवं मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी कराते जाते हैं जिससे लोगों में भय है।
0 Comments