(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह सदस्य उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थाई समिति एवं कोयला एवं खान मंत्रालय संबंधी परामर्श दात्री समिति ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी संसदीय कार्य कोयला एवं खान विभाग भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र क्रमांक 1392/2021 दिनांक 22/04/2021 को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चिकित्सा सुविधा हेतु एसईसीएल के सीएसआर मद से राशि प्रदाय करने का निवेदन किया है।उन्होंने अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए प्रदान करने की मांग की है।जिसमें पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (1) 50 लाख रुपए, ऑक्सीजन सांद्रता (50) 30 लाख रुपए, इको ओमनी एंबुलेंस (2) 10 लाख रुपए एवं डी प्रकार ऑक्सीजन सिलेंडर (100) 20 लाख रुपए।इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र क्रमांक 1390/2021 दिनांक 22/04/2021 कलेक्टर अनूपपुर को चिकित्सा सुविधा हेतु एसईसीएल के सीएसआर मद से राशि अनुमोदन की कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।उन्होंने उसकी प्रतिलिपि अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक एसईसीएल सीपत रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र की प्रतिलिपि भी प्रेषित की है।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर को तत्काल उपरोक्त चीजों की आवश्यकता है जिसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है और संभावना है इसकी शीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री एवं सीएमडी से कहा है कि हमारा क्षेत्र कोयला उत्पादक क्षेत्र है।कोरोना जैसी भीषण आपदा के अवसर पर एसईसीएल के सीएसआर मद से कोरोना पीडितों के इलाज के लिये चिकित्सा सुविधाएँ बढाने हेतु आवश्यक राशि स्वीकृत करने की बडी आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही यह राशि स्वीकृत हो जाएगी।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र में संभागीय मुख्यालय शहडोल के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपए एवं उमरिया जिला मुख्यालय के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग भी की है।उनके लिए अलग अलग आवश्यकता अनुरूप सामग्री की मांग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से की है।चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु किये गये इस पहल का क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत् करते हुए आभार प्रकट किया है। उक्त आशय की जानकारी भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने दी है।
0 Comments