(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने शासकीय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कमलेश पुरी समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिला अस्पताल में जलपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली और आई.सी.यू. में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए और विद्युत आपूर्ति सिस्टम की लगातार पड़ताल की जाती रहे, ताकि अग्नि दुर्घटना जैसे हादसे से बचा जा सके। उन्होंने इस सिस्टम के साथ अग्नि नियंत्रण सिस्टम की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अच्छी चिकित्सा सेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम रखे जाएं। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
कमिश्नर ने जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक का जायजा लेते हुए वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि अब तक कितने लोगों का टेस्ट हो चुका है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अब तक टेस्ट के लिए लिए गए सेम्पलों की कमिश्नर को जानकारी दी। उन्होंने वहां ओ.पी.डी. पर्ची बनाने की व्यवस्था की जानकारी ली और साफ-सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि लोगों को कोविड की वजह से मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए लोगों से मास्क लगवाना और लोगों का वैक्सीनेषन कराना सुनिश्चित किया जाए।अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी गांवों में कोविड का ज्यादा प्रकोप देखने में नहीं आया है। इसलिए गांवों में ग्रामवासियों को समझाया जाए कि वे मास्क जरूर लगाए रखें और वैक्सीनेषन कराएं। उन्हें समझाया जाए कि वे बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें और कोविड से बचाव के लिए पूरी ऐहतियात बरतें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोविड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से कमिश्नर को अवगत कराया।
कमिश्नर ने जिला कोविड
कमांड सेंटर से कोरोना
पीडि़त अंकित से की बात
कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के जायजे के बाद जिला कोविड कमाण्ड सेन्टर की गतिविधियों का जायजा लिया और वहां कार्यरत स्टाफ से पूछा कि वह कैसे दूरभाष पर होम आईसोलेषन मरीजों से उनकी कुशलक्षेम एवं दवाओं के बारे में जानकारी लेते हैं। स्टाफ ने अपने कार्य की दैनिक गतिविधियों से कमिश्नर को अवगत कराया।
इस दौरान कमिश्नर श्री शर्मा ने वहीं दूरभाष पर बिजुरी के होम आइसोलेषन में रह रहे कोरोना मरीज अंकित से बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अंकित से पूछा कि आप कैसे हैं और गांव वाले कैसे हैं। कमिश्नर ने अंकित के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए पूछा कि क्या आपको फीवर रहता है और आपको दवा प्राप्त हुई कि नहीं। अंकित ने अपने स्वास्थ्य एवं दवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में श्री शर्मा को जानकारी दी।
कमिश्नर श्री शर्मा ने अंकित से पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है और अगर है, तो निःसंकोच होकर बताएं। अंकित ने बताया कि वह ठीक है, लेकिन उसको भूख नहीं लगती। इस पर कमिश्नर ने अंकित के शीघ्र स्वस्थ हो जाने की कामना करते हुए कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। आपने भूख ना लगने पर अंकित को समझाया कि भूख ना लगे, तब भी आप जबरदस्ती खाना खाएं, तभी स्वस्थ रह पाएंगे।
अंकित द्वारा अपने ऑक्सीजन लेवल के संबंध में पूछने पर कमिश्नर ने कलेक्टर श्री ठाकुर से अंकित की दूरभाष पर बात कराई। कलेक्टर ने ऑक्सीजन लेवल सुधारने के लिए अंकित को एक्सरसाइज के कुछ टिप्स दिए। कमिश्नर ने जिला कोविड कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से होम आइसोलेषन मरीजों की स्थिति की जानकारी रोजाना अपडेट करने के और मरीजों को उचित स्वास्थ्य सलाह देते रहने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
कैंटीन में नारियल पानी
रखवाने के दिए निर्देश
शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिला अस्पताल में कार्यरत कैंटीन का औचक निरीक्षण कर वहां की खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने कैंटीन संचालक से कैंटीन में बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी लेते हुए कैंटीन संचालक को सामग्री निर्माण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए। कैंटीन संचालक ने कैंटीन में निर्मित होने वाली खाद्य सामग्री की कमिश्नर को जानकारी दी। कमिश्नर ने कैन्टीन में मरीजों के लिए नारियल पानी रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ताजा खाद्य सामग्री ही सप्लाई करने के कैंटीन संचालक को निर्देश दिए।
0 Comments