(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बस स्टैंड में कोरोना से बचाव के जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं बार-बार हाथों को सैनिटाइजर करने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज से शुरु हुए ‘‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क’’ अभियान के तहत प्रातः 11 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ नागरिकों ने मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर पालिका ने आमजन को मास्क वितरित किए। लोगों को कोरोना से बचने के लिए तीन उपाय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोने का उपाय अपनाने की सलाह दी गई।
0 Comments