(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस संगठन में फेरबदल का दौर चालू हो चुका है।संभावना है कि नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व अनूपपुर जिले को नया कांग्रेस अध्यक्ष मिल जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल का नाम सबसे वरीयता की श्रेणी में है और प्रबल संभावना है कि नया जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा कभी भी हो सकती है जिसमें मनोज अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।जिले में कांग्रेस की दुर्दशा से हर कोई वाकिफ है कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता कांग्रेस की कार्यप्रणाली से पूरी तरह असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार और लगातार 14 वर्षों से संगठन से चिपके स्वयंभू अध्यक्ष अब लोगों को रास नहीं आ रहे।जिससे जिले के अंदर कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से मृतप्राय सा हो चुका है।कांग्रेस के भविष्य को लेकर कांग्रेस के लोग काफी चिंतित हैं।पार्टी हाईकमान द्वारा अभी तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर किसी तरह का एक्शन नहीं लेने से कांग्रेस का संगठन दिन प्रतिदिन कमजोर होते जा रहा है।आज जिले के अंदर कांग्रेस को मजबूत और सक्रिय अध्यक्ष की जरूरत है जो किसी से भी पंगा लेने की क्षमता रखता हो।जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल की बिसाहूलाल सिंह से मिलीभगत सर्वविदित है सबके सामने हैं जिसका परिणाम विधानसभा उपचुनाव हैं।उसके बावजूद भी कांग्रेस हाईकमान के कान में जू नहीं रेंगी।अनूपपुर जिले में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए सशक्त दावेदार माने जा सकते हैं और कांग्रेस संगठन में नई शक्ति नई ऊर्जा के साथ जान फूंकने का काम कर सकते हैं।पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल इतने सक्षम हैं कि वह जिले के अंदर अपने दमखम पर जिले में कांग्रेस का संगठन नए सिरे से बिना किसी गुटबाजी के खड़ा कर एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने का कार्य कर सकते हैं।इसकी ओर कांग्रेस हाईकमान को ध्यान देने की जरूरत है।वर्तमान में कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को की उपेक्षा से आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है।पूरा जिला आदिवासी प्रधान है लेकिन आदिवासी विधायक को कमजोर करने का काम वर्तमान जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कर रहे हैं।यह सदैव ही भाजपा में चले गए किसी समय कांग्रेस के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह के लिए केवल कार्य करते थे इनको पूरे जिले में किसी से कोई लेना देना नहीं था।आज वही फर्ज वह बिसाहूलाल सिंह के साथ पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।अच्छा हो कांग्रेस पार्टी ऐसे निष्क्रिय अध्यक्ष को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखाएं जो कांग्रेस को चौपट करने का काम बहुत तेजी के साथ कर रहे हैं।इसके साथ ही आवश्यक है कि बिसाहूलाल सिंह के जो कभी खासम खास होते थे और पद लेकर आज भी कांग्रेस कमेटी में विराजमान है ऐसे लोगों को भी पार्टी बाहर का रास्ता दिखा कर कांग्रेस पार्टी को पाक साफ करने का कार्य करें तो निश्चित ही आने वाले समय में अनूपपुर जिला जो कभी कांग्रेस का गढ़ कहलाता था वह वापस कहलाने लगेगा।जब शहडोल जिला था उसमें अनूपपुर उमरिया दोनों समाहित थे उस समय शहडोल जिला कांग्रेश को पूरी शक्ति देने का कार्य अनूपपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा करते थे।उनकी तूती बोलती थी और कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ शहडोल जिले में खड़ा था।लेकिन आज हालात पूरी तरह से बदल गए हैं कांग्रेस संगठन का कहीं नामोनिशान नहीं रह गया।अब आवश्यकता है की पूर्व विधायक कोतमा विधानसभा क्षेत्र मनोज अग्रवाल को तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी की बागडोर सौंप दी जाए और उन्हें पूरी तरह से संगठन को शक्तिशाली बनाने के लिए फ्री हैंड कर दिया जाए तो निश्चित ही अनूपपुर जिला के अंदर कांग्रेस का एक मजबूत संगठन पूरी दमदारी के साथ जिले के अंदर खड़ा हो जाएगा और सही रूप में विपक्ष की भूमिका अदा करने की दमदारी भी रखेगा।
हाल ही में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लेख किया है कि-
मैं मनोज कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक कोतमा आप सभी को इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि मैंने आज तक पार्टी फोरम में अपने लिये किसी भी संगठनात्मक पद की मांग नही की है, लेकिन ब्लाक,जिला व प्रदेश में पार्टी द्वारा सौपें गये सभी दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा,ईमानदारी व लगन से कर चुका हूँ। मेरी पार्टी ने मुझे बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया है, इसिलिये मैं आज भी कांग्रेस पार्टी के एक सिपाही के रूप में तैनात हूँ।
आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने कोतमा सहित जिले में वर्तमान राजनीतिक परिस्थियों की समीक्षा कर स्वतः ही मुझे जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की खबरें प्रकाशित किये हैं, आप सबकी भावनाओं का मैं सम्मान करता हूँ और यह स्पष्ट करता हूँ कि मैंने किसी भी पद के लिये पार्टी फोरम में दावेदारी प्रस्तुत नही की है, परन्तु पार्टी मुझे जब भी, जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका मैं ईमानदारी व निष्ठा से पालन करूंगा, जैसा कि आज तक करते आया हूँ।
0 Comments