(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना-19 के चलते शिक्षण संस्थाएं की पूरी तरह से बंद हो चुकी थी छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास भी सुविधाओं से वंचित हो गए थे।लेकिन धीरे-धीरे कोरोना वायरस का प्रभाव कमजोर होते चला जा रहा शिक्षण संस्थाएं धीरे-धीरे प्रारंभ हो रही है।लेकिन छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए आज भी छात्रावास की सुविधा प्रारंभ नहीं की गई।जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संजय सोनी अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि प्रदेश में शासकीय विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय नियमित रूप से संचालित हो रहे है।लेकिन छात्रावास में रहकर जो छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि आज भी छात्रावासों को नहीं खोला गया है।जिससे कि महाविद्यालय में दूरदराज से खासकर ग्रामीण इलाकों से जो छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं उनके लिए आवागमन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें नियमित रूप से महाविद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कमरा किराए से भी नहीं ले पा रहे जिससे कि उनके पठन-पाठन में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। छात्रावास में अधिकतर गरीब परिवार के घर के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं रहते हैं।छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द छात्रावासों को खोला जाए।ताकि वह नियमित रूप से अपने पठन-पाठन के कार्य को आरंभ कर सके।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला महासचिव विनयकांत प्रजापति, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष रितेंद्र सिंह, एनएसयूआई ब्लाक उपाध्यक्ष सचिन पटेल, आशीष वर्मा, ऋषि बंशकार, आशीष सिंह राजपूत, आदित्य राठौर, संदीप राठौर, पुरुषोत्तम, केसमन चौधरी, संतोष सारथी, सुनील प्रजापति, सचिन मेहरा, उमेश प्रजापति, हर्ष लाल दिनकर, देवा पटेल, युवराज राठौर, राहुल पटेल, संदीप साकेत, गजेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह, राजू चौधरी, छबीलाल महारा, अजीत पालिया आदि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
0 Comments