Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बौराहा बाबा की कुटी में चल रहा श्री नर्मदा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ

 

अमरकंटक /श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक (अंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक के पावन धरा पर बौराहा बाबा की कुटी में उनकी कृपा से परिक्रमा वासी मैकल बाई निवासी महावीर टोला कूड़ा जिला डिंडोरी को माता नर्मदा पुराण कथा सुनवाने का सुअवसर प्रदान किये।
संत शिरोमणि श्री 1008 बौराहा बाबा के आश्रम में 18 फरवरी से दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक शास्त्री रामकृष्ण मिश्रा ददरौड़ी उमरिया निवासी द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा। नर्मदा पुराण कथा व संगीत का संगम साथ होने से सुनने वाले भाव विभोर हो उठते है।कथा में शास्त्री जी ने कहा कि नर्मदा में जब तक प्रवाहित अस्थियां नर्मदा जल में रहती है तब तक वह जीव शिव धाम में निवास रहता है यही महिमा मां नर्मदा जल की है।विश्व कल्यानार्थ श्री श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भब्य आयोजन भी प्रारम्भ है जो कि वाराणसी से आये 11 पंडितो द्वारा यज्ञ हवन बौराहा बाबा के आज्ञानुसार प्रारम्भ है।नर्मदा पुराण 24 फरवरी तक रोजाना शास्त्री रामकृष्ण मिश्रा के मुखारबिन्द से सुनाया जा रहा।

Post a Comment

0 Comments