(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
कलेक्टर की अध्यक्षता
में अमरकंटक में बैठक संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध जिले के अमरकंटक में नर्मदा जयन्ती पर दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव 18 एवं 19 फरवरी 2021 के दौरान सिर्फ धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन होंगे। इन आयोजनों को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।यह निर्णय अमरकंटक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनाडि़या, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पं. रामगोपाल द्विवेदी तथा विश्वप्रेमानन्द मोहन महाराज, पं. नीलू महाराज, पं. उमेश द्विवेदी, पं. राजेश द्विवेदी, पं. रुपेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी 2021 को शोभा यात्रा के आयोजन से होगा। शोभायात्रा के रूट में सजावट की जाएगी। रूट के प्रमुख मार्गों को झंडों-झंडियों से सजाया जाएगा। जबकि 19 फरवरी 2021 को नर्मदा पूजन होगा। 108 कन्याओं को एक जैसी वेषभूषा में बैठाकर कन्या पूजन किया जाएगा। इसके बाद कन्या भोज किया जाएगा। बैठक में यज्ञ शाला में सजावट कराने का भी निर्णय लिया गया।
नर्मदा जयंती पर पूरे अमरकंटक का माहौल उत्सवमय बनाया जाएगा। शहर के चार-पांच प्रमुख स्थानों पर बड़े ध्वज लगाए जाएंगे। जिन पर नर्मदा जन्मोत्सव का लोगो बना होगा। बिजली के खम्भों एवं अन्य स्थानों पर झण्डे-झंडियां लगाए जाएंगे। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मंदिर की भी अधिक सजावट की जाएगी। ध्वज, फूलों एवं लाइट से सजावट की जाएगी।
मंदिर में होने वाले आयोजनों का लाइव दिग्दर्शन कराने के लिए मंदिर के प्रांगण में तीन स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगवाए जाएंगे। राम जानकी मंदिर पर बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन लगवाई जाएगी। साडा की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक एल.ई.डी. लगवाई जाएगी। आम लोग अखण्ड कीर्तन, शोभा यात्रा, नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर पूजन, शाम की आरती एवं कन्या पूजन का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। 18 फरवरी को शोभायात्रा एवं अखण्ड कीर्तन का आयोजन होगा। शोभायात्रा, आरती में सम्मिलित लोगों को नर्मदा जन्मोत्सव के लोगो वाले गमझे दिए जाएंगे।
आम लोगों की जानकारी हेतु शहर में प्रमुख स्थानों पर नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजनों के समय को दर्शाने वाले बड़े-बड़े फ्लेक्स लगवाएं जाएंगे। पेन्ड्रा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, अनूपपुर, शहडोल, बुढ़ार जैसे प्रमुख स्थानों पर नर्मदा जन्मोत्सव संबंधी फ्लैक्स लगवाने तथा बसों में पंपलेट लगवाने का बैठक में सुझाव दिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयोजनों की जानकारी हो सके। 19 फरवरी को खुले मंच पर स्थानीय भजन मंडली के कार्यक्रम रखे जाएंगे। मंदिर के बाहर खुले मंच पर 18 एवं 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे से योगा किया जाएगा। भण्डारे के लिए प्रवेश एवं निकासी अलग-अलग स्थानों से होगी। कलेक्टर ने उत्सव के दौरान पानी, बिजली एवं साफ सफाई तथा यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देष दिए। चलित शौचालयों की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए गए। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने के भी दिशा निर्देश दिए गए।
माँ नर्मदा की उत्पत्ति पर केन्द्रित लघु
फिल्म बनेगी पुस्तक का होगा प्रकाशन
आम लोगों एवं श्रद्धालुओं को माँ नर्मदा की उत्पत्ति की कथा से परिचित कराने के लिए लघु फिल्म बनवाई जाएगी। साथ ही एक पुस्तक भी प्रकाशित कराई जाएगी। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि माँ नर्मदा की उत्पत्ति की कथा के साथ नर्मदा उत्सवों की झांकियों को इनके माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
अमरकंटक में सीएम की
घोषणा पर हुई त्वरित कार्यवाही
विगत पखवाड़े अमरकंटक में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माँ नर्मदा के पवित्र उद्गम क्षेत्र अमरकंटक में सरोवरों की साफ-सफाई एवं वैज्ञानिक पद्धति से जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गयी थी। जिस पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर से प्राप्त प्राक्कलन पर 5.45 करोड़ राशि का मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण के कार्यों के अंतर्गत मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक हेतु स्वीकृत राशि में प्रशासकीय अनुमोदन प्रदान किया गया है। कार्य क्रियान्वयन का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास प्राधिकरण, अमरकंटक को सौंपा गया है।
0 Comments