Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पत्रकारों को प्राथमिकता से लगे वैक्सीन का टीका

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार के साथी मनोज द्विवेदी ,अजीज मिश्रा, मुकेश मिश्रा ,अरविंद बियानी, राजन, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सुधाकर पयासी, निजामु, आकाश नामदेव ,हिमांशु बियानी आदि उपस्थित थे।  जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि कोरोना योद्धाओं में पत्रकारों को शामिल कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन का टीका लगाया जाए। पत्रकारों ने सौपे ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा कि आप जानते है कि आपके राज्य का पत्रकार भी देश के अन्य पत्रकारों के मानिंद कोरोना काल में अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह देश और समाज के प्रति अपनी अहम जिम्मेदारी मानते हुए कोरॉना से संघर्ष करते हुए मानव सेवा में लगे रहे है।कई बार मुख्यमंत्री की हैसियत से भी आप हमारे योगदान की तारीफ भी कर चुके थे।अफसोस जब हमारा भला करने का समय आया तो आप भूल गए।होना तो यह चाहिए था कि आप स्वयं,हमारी मांग करने से पहले ही आप राज्य के तमाम श्रमजीवी पत्रकारों को प्रथम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना याद्धाओं की सूची में शामिल कर चुके होते।
देर आयाद दुरुस्त आयाद अभी भी समय है अत: आपसे विनय है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इस महत्वपूर्ण मांग को गंभीरता से लेते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में फ्रन्ट लाईन वर्करों में मीडिया कर्मियों का नाम शामिल करें।इस हेतु अब  हमारा संघ आपके के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप रहा है।जिसमें मीडिया कर्मियों को फ्रन्ट लाईन वर्करों में शामिल करने की मांग करते हुए अगले चरण में शीघ्र ही कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने की मांग की है। 
आपसे अपेक्षा है कि क्रमवार प्रकाशन संस्थानों एवम् पत्रकार संगठनों के कार्यालयों  अथवा स्थानीय प्रेस क्लब को केंद्र बना कर पत्रकारों को वैक्सीन टीका लगाया जाना सुनिश्चित करें।  ताकि सभी मीडिया कर्मियों को अगली किस्त में परिजनों सहित टीका लग सके । उम्मीद है आपके रहते इस मुद्दे को ले कर पत्रकारों को किसी भी प्रकार का आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments