Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमानत में खयानत करने वाले किसान मन्नूलाल प्रजापति सहित 9 पर कोतवाली अनूपपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव द्वारा खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 अंतर्गत जिले के अनूपपुर तहसील के ग्राम दुलहरा के किसान मन्नूलाल प्रजापति द्वारा समिति कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किसान पंजीयन के रकबे में छेड़छाड़ कराकर बिचौलियों व्यापारियों के साथ सांठगांठ कर अपने पंजीयन में 1044.00 क्विंटल धान का अनाधिकृत रूप से विक्रय किया जा कर शासन को 19 लाख 50 हजार 192 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।जबकि उक्त किसान की धान विक्रय की वास्तविक पात्रता मात्र 2.36 क्विंटल की थी। अमानत में खयानत करने वाले उक्त प्रकरण के प्रकाश में आने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी द्वारा प्रकरण की जांच सूक्ष्मता से की गई।जिसमें किसान के पंजीयन में बिचौलियों व्यापारियों की धान का अनाधिकृत रूप से विक्रय कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया जाना पाया गया।जिसके लिए दोषी पाए गए 9 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली अनूपपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420,467, 468,471, एवं 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण क्रमांक 45/2021 दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments